अलीगढ़: एएमयू में 15 दिसम्बर को हुए बवाल के एक महीने पूरे होने पर एएमयू छात्र कोर्डिनेशन कमेटी की तरफ विरोध मार्च निकाला गया. इस मार्च को ब्लैक-डे नाम दिया गया. मार्च चुंगी गेट से बाबे सैय्यद गेट तक निकाला गया. इस दौरान छात्राओं ने काले रंग का हिजाब, कपड़े और छात्रों ने काली शेरवानी और जैकेट पहन कर विरोध जताया और कुलपति से इस्तीफा मांग की.
बाबे सैय्यद गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 30वें दिन छात्रों का प्रदर्शन जारी है. इस दौरान मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन के नेशनल सेक्रेटरी समीर, अतीब खान और अध्यक्ष असरफ अली ने छात्रों को संबोधित किया. वहीं सूफीयान प्रतापगढ़ी ने अपनी इंकलाबी शायरी से छात्रों की तालियां बटोरी.