अलीगढ़: जिले में अनूपशहर रोड स्थित चुंगी गेट पर छात्रों का प्रदर्शन आज भी जारी रहा. अनूपशहर रोड पर छात्रों ने व स्थानीय लोगों ने रोड पर प्रदर्शन कर जाम लगाया. पुलिस के समझाने पर पहले तो लोग रोड से हट गये लेकिन फिर बाद में लोगों ने जाम लगा दिया. वहीं सोमवार को जिले के प्रमुख बाजार बंद रहे. इसमें दोदपुर, आमिर निशा, मेडिकल रोड, जमालपुर, सराय रहमान समेत श्मशाद मार्केट इलाके के बाजार बंद रहे.
एएमयू छात्र इमरान ने बताया कि जिला प्रशासन ने बातचीत करने के लिए हम लोगों को बुलाया है लेकिन वह 5 लोगों को बात करने के लिए बुला रहे हैं. छात्रों का कहना है कि कम से कम 20 लोग जिला प्रशासन से बातचीत में शामिल होंगे. वहीं छात्र चुंगी गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.