अलीगढ़ः एएमयू के छात्रों ने NRC के विरोध में भूख हड़ताल की है. कैंपस के अंदर सभी डायनिंग हॉल पर ताला लटक रहा है, हास्टल में छात्रों ने भोजन का बहिष्कार कर दिया है. वहीं एएमयू सर्किल पर आरएएफ के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है.
अलीगढ़: NRC के विरोध में AMU के छात्रों ने हॉस्टल में किया हंगर स्ट्राइक - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने नागरिकता संशोधन (NRC) बिल के विरोध में मास हंगर स्ट्राइक की है. छात्र कैंपस के अंदर ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पुलिस फोर्स एएमयू कैंपस के बाहर तैनात की गई है.
NRC के विरोध में AMU के छात्र.