अलीगढ़: काबुल यूनिवर्सिटी में आतंकी हमले के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला. मृतकों के प्रति संवेदना जताने के लिए छात्रों ने कैंडल भी जलाई. इस दौरान अफगानिस्तान से एएमयू आकर पढ़ रहे छात्रों ने कहा कि हम अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे और काबुल यूनिवर्सिटी के छात्रों से भी अपील करते है कि वह भी पढ़ाई को जारी रखें.
अलीगढ़: काबुल यूनिवर्सिटी में हुए आतंकी हमले को लेकर AMU छात्रों ने किया प्रदर्शन - अलीगढ़ खबर
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने काबुल यूनिवर्सिटी में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने कैंडल भी जलाई. एएमयू में अफगानिस्तान के छात्रों की संख्या भी है.
सोमवार को काबुल यूनिवर्सिटी में आतंकियों की फायरिंग में करीब 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 12 से ज्यादा घायल हो गए थे. घटना में सुरक्षाबलों ने तीन बंदूकधारियों को भी मार गिराया. यह घटना उस समय हुई जब काबुल यूनिवर्सिटी में बुक फेयर में घुसकर तीन बंदूकधारियों ने छात्रों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी. काबुल विश्वविद्यालय पर हुए हमले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने निंदा की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कायरतापूर्ण घटना की निंदा की है.
काबुल यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर एएमयू के छात्रों ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी से बाबे-ए-सैय्यद गेट तक कैंडल मार्च निकाला. छात्रों ने कहा कि हमारी प्रार्थना पीड़ितों और घायल परिवार के साथ है. एएमयू में अफगानिस्तान के छात्रों की संख्या भी है. एएमयू छात्रों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अफगानिस्तान के बहादुर संघर्ष का समर्थन करना जारी रखेंगे. इस तरह की आतंकी घटनाओं की निंदा करते हैं और ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, क्योंकि इसमें स्कूली छात्रों की जान ली गई है.