अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या किए जाने को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. यह कैंडल मार्च यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी कैंटीन से डक प्वांइट तक अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचा. इस दौरान अमेरिका और इजराइल के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए.
इस दौरान ईरान के पक्ष में एएमयू छात्रों ने एकजुटता का परिचय दिया. छात्रों ने हाथों में कैंडल और जनरल कासिम सुलेमानी की तस्वीर लेकर शोक संवेदना व्यक्त किया. इस मार्च में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और बच्चे शामिल थे. इन सभी ने कैंडल मार्च के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका.
एएमयू छात्रों ने कही ये बात
छात्र ईरान पर हुए जुल्म और अमेरिका की दादागिरी के खिलाफ थे. इस दौरान बताया गया कि कासिम सुलेमानी मिडिल ईस्ट की दुनिया में जाना माना नाम था. उसने आईएसआईएस, अल नुसरा फ्रंट और मध्य पूर्व में मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाई थी. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का मुख्य आर्किटेक्ट कासिम सुलेमानी को माना जाता था, लेकिन अमेरिका ने उन्हें मारकर साबित कर दिया कि उसे आतंकवादियों से सहानुभूति है.