अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारे लगाए. प्रयागराज में जावेद का घर गिराने के बाद एएमयू में हलचल बढ़ गई है. जावेद की बेटी आफरीन फातिमा एएमयू वीमेंस कालेज की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकी है. ऐसे में आफरीन फातिमा के समर्थन में हजारों छात्र सड़क पर उतर आए और बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए.
छात्रों ने कहा कि नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया लेकिन जो उन्होंने खता की है उसकी कोई भी सजा उन्हें नहीं मिली है. उनको गिरफ्तार किया जाए. इस वजह से ही जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. एएमयू वीमेंस कालेज की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आफरीन के घर पर बुलडोजर चला दिया गया. पिता को प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. छात्रों ने मांग की है कि मामले की कानूनी जांच हो.
अलीगढ़ में छात्रों ने प्रदर्शन किया. ये भी पढ़ेंः प्रयागराज हिंसा: मास्टर माइंड जावेद पंप का दो मंजिला मकान जमींदोज
छात्र आरिफ ने कहा कि समाज के एक वर्ग को टारगेट किया जा रहा है. जो गुनहगार हो उसे सजा मिले. नूपुर शर्मा ने जो गुनाह किया उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आफरीन की दोस्त अजरा ने कहा कि प्रयागराज में आफरीन का जो घर गिराया गया उसके खिलाफ एएमयू में प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन तब तक होते रहेंगे जब तक नूपुर शर्मा गिरफ्तार नहीं की जाती. कहा कि मुख्यमंत्री योगी को बुलडोजर पॉलिटिक्स बंद करनी होगी. उन्होंने कहा कि जिस मुसलमान कौम को उन्होंने ललकारा है उसे जानते नहीं हैं. मुसलमानों की हिस्ट्री पढ़िए, फिर डराने-धमकाने का काम करिए. बाबा भगवा वस्त्र पहनकर सदन में बैठे हैं. उनको मठ में पहुंचाने का काम हम करेंगे. वहीं, छात्र सलमान ने कहा कि मुसलमानों पर जो जुल्म हो रहे हैं, उन्हें रोका जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप