उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: सड़कों पर उतरे AMU के हजारों छात्र, CAB के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - protest against cab in aligarh

यूपी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने सिटीजन अमेंडमेंट बिल के खिलाफ प्रोटेस्ट मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने सरकार से बिल वापस लेने की मांग की.

etv bharat
CAB के खिलाफ AMU छात्रों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 11, 2019, 12:27 AM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हजारों छात्र सिटीजन अमेंडमेंट बिल के खिलाफ सड़कों पर उतर आए. सभी ने हाथों में मशाल लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने सरकार से बिल वापस लेने की मांग की.

CAB के खिलाफ AMU छात्रों का विरोध प्रदर्शन.

छात्र नेताओं ने प्रोटेस्ट मार्च को एएमयू परिसर से बाहर जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्रों का हुजूम इतना था कि वे यूनिवर्सिटी सर्किल तक पहुंच गये. इसके बाद एएमयू प्राक्टर टीम और पुलिस फोर्स के समझाने पर किसी तरह छात्र यूनिवर्सिटी सर्किल से वापस लौट गये. बिल वापस न लेने पर छात्रों ने आगे इससे बड़ा आंदोलन खड़ा करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: यमुना निर्मल करने का बना प्लान, 1174 करोड़ का बजट मिला, ...मगर धरातल पर सब शून्य

ये बिल समानता के अधिकार के खिलाफ है. हम इसका विरोध करते रहेंगे.
तौहीद खान, शोध छात्र, एएमयू
सीएबी को वापस नहीं लिया गया तो इसका पूरा विरोध करेंगे.
मो. आरिफ, छात्रनेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details