उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU में छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर CAA से आजादी के लगाए नारे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों ने 15 दिसंबर की घटना को ब्लैक डे बताया और कुलपति को जिम्मेदार ठहराया.

AMU में छात्रों ने किया प्रदर्शन
AMU में छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 24, 2020, 11:40 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने CAA और NRC के खिलाफ ब्लैक मार्च निकाला. छात्र क्लास का बायकाट कर काले कानून के खिलाफ ब्लैक मार्च में शामिल हुए. यह प्रोटेस्ट मार्च आर्ट फैकल्टी से बाबे सैयद गेट तक निकाला गया.

AMU में छात्रों ने किया प्रदर्शन.

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर के CAA और NRC से आजादी के नारे लगाए और मोदी-योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

छात्र-छात्राओं ने CAA और NRC के खिलाफ किया प्रदर्शन

  • CAA और NRC को लेकर छात्र 41वें दिन भी विरोध में सड़क पर उतरे.
  • छात्रों ने 15 दिसंबर की घटना को ब्लैक डे बताया.
  • छात्रों ने कुलपति को जिम्मेदार ठहराते हुए कैंपस छोड़ने के नारे भी लगाए.
  • छात्रों ने कुलपति पर संघ के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.
  • छात्राओं ने बताया कि कक्षाओं का बायकाट कर रहे हैं और CAA और NRC का विरोध किया जा रहा है.
  • कुलपति ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया, जिसके वजह से छात्र उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-अलीगढ़ में NRC-CAA को लेकर धरना, महिलाओं ने कहा- ये आपस में लड़ाने का कानून है

ABOUT THE AUTHOR

...view details