अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने मंगलवार शाम को मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं भाजपा सरकार में बढ़ी है और इसके खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र आवाज उठाते रहेंगे. छात्रों ने मांग की है कि हर जिले में एक फास्ट ट्रैक ट्रायल कोर्ट (Fast track courts) हो, जहां लिंचिंग की घटनाओं से पीड़ित लोगों को इंसाफ मिले. वहीं, मॉब लिंचिंग करने वालों के खिलाफ शख्त कानूनी धाराओं में कार्रवाई की जाए.
अभी हाल ही में हरियाणा में घटी मॉब लिंचिंग की घटना के आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के साथ ही सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी मांग की गई. साथ ही जुलूस में शरीक छात्रों ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाना चाहिए. एएमयू छात्रों ने आर्ट फैकल्टी से लेकर बाबा सैयद गेट तक हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकाला. हरियाणा में राहुल खान की मॉब लिंचिग की घटना को लेकर एएमयू छात्रों ने रोष व्यक्त किया.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्रों ने इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्राक्टर को सौंपा. जिसमें उन्होंने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हर जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर फास्ट ट्रैक ट्रायल कोर्ट बनाया जाए. ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द इंसाफ मिल सकें. लेकिन अब तक केवल 6 राज्यों में ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया गया है. भाजपा शासित राज्यों में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया गया है. छात्रों ने कहा कि देश में जो नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. इस पर सरकार रोक लगाए. क्योंकि यह हिंदुस्तान के लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा है.