अलीगढ़: बिहार के किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के केंद्र की स्थापना को लगभग आठ साल हो चुके हैं. केंद्र स्थापित करने का मकसद किशनगंज समेत बिहार के युवाओं को शिक्षा के अवसर मुहैया कराना था लेकिन केन्द्र सरकार के उदासीन रवैये से एएमयू किशनगंज सेंटर बदहाल स्थिति में पहुंच गया है. सरकार ने इस सेंटर को अभी तक वित्तीय सहायता नहीं मुहैया कराई है. इस वजह से इस सेंटर की सभी व्यवस्थाएं चरमरा गईं हैं. इसे लेकर गुरुवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने सेंटेनरी गेट पर प्रदर्शन किया.
वर्ष 2014 में यूपीए सरकार ने एएमयू के किशनगंज केंद्र की स्थापना के लिए 137 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जिसमें से केंद्र को सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही मिले. इसे लेकर किशनगंज के लोगों में आक्रोश है. इस संबंध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया.
छात्रों ने केन्द्र सरकार से फंड रिलीज करने की मांग की. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता मोहम्मद सलमान ने कहा कि एक तरफ सरकार का नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है लेकिन इस नारे के विपरीत काम हो रहा हैं. हम देश के प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि किशनगंज केंद्र की बची हुई राशि जल्द से जल्द जारी की जाएं. ताकि वहां की बदहाली दूर हो सके.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: सपा की सूची में बाहुबलियों की एंट्री, जानिए कौन हैं?