उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU में छात्रों ने किया प्रदर्शन, फर्जी मुकदमा लिखने का लगाया आरोप - एएमयू छात्रों का आरोप

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में फायरिंग मामले में छात्रों ने एसएसपी से संबंधित एक ज्ञापन एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को सौंपा है.

Etv Bharat
AMU में छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 16, 2022, 10:39 PM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में बीते दिनों हुई फायरिंग के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एएमयू में हुई फायरिंग के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 6 छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया था. इसी मामले को लेकर मंगलवार देर शाम मुकदमे में नामजद सहित सैकड़ों छात्रों ने एएमयू कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पुलिस पर मुकदमे को फर्जी तरीके से लिखने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने जिन छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है, उनका घटना से कोई लेना देना नहीं है.

प्रदर्शन के बाद छात्रों ने एसएसपी से संबंधित एक ज्ञापन एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को सौंपा है. जिसमें उन्होंने मुकदमे को खत्म करने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि अगर 24 घंटे में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है, तो 24 घंटे बाद बड़े प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.

यह भी पढ़ें:AMU Recruitment 2022: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 86 पदों पर निकली भर्तियां

एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रों द्वारा एक ज्ञापन प्राप्त हुआ है. जो कि एसएसपी महोदय से संबंधित है. ज्ञापन में छात्रों की मांग है कि बीते दिनों छात्रों पर जो मुकदमा दर्ज हुआ था, वह गलत लिखा गया है और इसे जल्द ही खत्म किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details