उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU के छात्र आतिफ की गोली मारकर हत्या - murder in aligarh

अलीगढ़ में शनिवार रात एएमयू छात्र आतिफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक छात्र आतिफ 2018 में एक युवक की हत्या के आरोप में जेल गया था. पुलिस मामले को उसी घटना से जोड़कर जांच कर रही है.

अस्पताल के बाहर छात्रों की भीड़.
अस्पताल के बाहर छात्रों की भीड़.

By

Published : Jan 10, 2021, 10:04 AM IST

अलीगढ़:सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जाकिर नगर में शनिवार रात एएमयू के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह दोस्त को स्कूटी से छोड़ कर घर लौट रहा था. हमलावर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. छात्र की हत्या को लेकर लोगों ने मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा किया. जिन्हें बाद में पुलिस ने शांत कराया. मृतक छात्र आतिफ 2018 में एक युवक की हत्या में जेल गया था. पुलिस घटना को उसी से जोड़कर जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद एएमयू छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है.

मृतक छात्र की फाइल फोटो.
एएमयू में बीए का छात्र था

थाना सिविल लाइन के जाकिर नगर गली नंबर 5 का रहने वाला आतिफ खान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बीए फाइनल इयर का छात्र था. शनिवार रात वह जकरिया मार्केट में दोस्त जैद को छोड़कर स्कूटी से घर वापस आ रहा था. पहले से ही घात लगाए चार हमलावरों ने उसे रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. आतिफ के कंधे और पीठ में गोली लगी, जिससे वह नीचे गिर पड़ा. हादसे के बाद हमलावर फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके के लोग मौके पहुंच गए. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल आतिफ को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे. जहां कुछ देर बाद आतिफ ने दम तोड़ दिया. आतिफ की मृत्यु की खबर सुनकर छात्र मेडिकल कॉलेज पहुंच गये.

सीसीटीवी फुटेज में तलाश

पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. जाकिर नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हमलावरों की तलाश की जा रही है. हालांकि अंधेरे के चलते हमलावरों की पहचान नहीं हो पा रही है. पुलिस सर्विलांस टीम की मदद से हमलावरों की तलाश में जुटी है.

शाहबेज हत्याकांड में जेल गया था आतिफ

23 अक्टूबर 2018 को शाहबेज की हत्या में आतिफ का नाम भी शामिल था. इसमें आतिफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शाहबेज की हत्या आपसी झगड़े में हुई थी. वहीं एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि एएमयू छात्र के घर जाते समय चार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. छात्र पूर्व में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर छूटकर आया था. रंजिशन घटना को अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details