अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कंप्यूटर साइंस की छात्रा सना अतहर को जर्मनी की प्रतिष्ठित सारलैंड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग में मास्टर प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षा पास कर ली है. सना ने एएमयू से ग्रेजुएशन किया है और मास्टर डिग्री के लिए जर्मनी की सारलैंड विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी.
ये भी पढ़ें- मनीष गुप्ता हत्याकांडः दो और आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, आत्मसर्पण करने जा रहे थे कोर्ट
सना अतहर ने बताया कि एएमयू में पढ़ाई के दौरान शिक्षकों ने उनको सारलैंड विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करने की सलाह दी थी. कई प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसियों ने शीर्ष यूरोपीय और विश्व भर के संस्थानों में सारलैंड विश्वविद्यालय को स्थान दिया गया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को जर्मन संघीय और सरकार द्वारा संचालित किया जाता है.