अलीगढ़: झारखंड में मॉब लिंचिंग में तबरेज की मौत के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने तबरेज को न्याय देने की मांग करते हुए नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लिए थे. इस पर 'नो मोर लिंचिंग इन द नेम ऑफ रिलीजन' लिखा था. छात्रों के प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई.
दरअसल सोशल मीडिया पर तबरेज अंसारी का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. उससे एक समुदाय में गुस्सा बढ़ गया है. इसी कारण अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
- झारखंड में मॉब लिंचिंग में तबरेज की मौत पर एएमयू के छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.
- छात्रों ने बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया.
- इस पोस्टर में 'नो मोर लिंचिंग इन द नेम ऑफ रिलीजन' लिखा हुआ था.
एएमयू छात्रों ने किया प्रदर्शन.
एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि-
तबरेज पर चोरी का इल्जाम लगाया गया. वहीं 18 घंटे खंभे में बांधकर मारा गया और जय श्रीराम के नारे लगवाए गए. उन्होंने कहा हम सर सैयद को मानने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा हिंदू और मुसलमान एक खूबसूरत दुल्हन की दो आंखें हैं. जो सपना गांधी, नेहरू और मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ने देखा था. आज जय श्री राम का नारा लगाकर एक समुदाय के लोगों को मारा जा रहा है और दहशत फैलाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले लोग जय श्री राम को और हिंदू मजहब को बदनाम कर रहे हैं. ऐसे में सरकार से मांग करते हैं कि दिलों में नफरत को खत्म करें. उन्होंने कहा ऐसे मामले को लेकर सरकार सख्त कानून बनाए. वहीं झारखंड प्रशासन का कहना है कि वह बीमारी से मरा है, जो कि अफसोस जनक है. जबकि वायरल वीडियो में उसे पीटते हुए देखा जा सकता है. एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि तबरेज अंसारी जैसा दूसरा मामला न हो इसलिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.