उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: एएमयू हॉस्टल में खराब खाने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन - एएमयू के छात्रों का खराब खाने को लेकर प्रदर्शन

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बुधवार को कुलपति आवास के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया. हॉस्टल में मिल रहे खराब खाने को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए छात्रावास वार्डन को हटाने की मांग की.

एमयू के छात्रों का थाली पीटकर प्रदर्शन

By

Published : Sep 19, 2019, 3:19 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्रों को खराब खाना दिये जाने का मामला सामने आया है. आफताब हॉस्टल के छात्रों ने देर शाम कुलपति आवास के सामने थाली पीटकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि खराब खाने का मामला सिर्फ एक हॉस्टल का नहीं है बल्कि यहां के हर हॉस्टल का यही हाल है.

एएमयू के छात्रों का कुलपति आवास पर प्रदर्शन.

विरोध करने पर मिलती हैं धमकियां
अलीगढ़ में बुधवार को कुलपति आवास के बाहर खराब खाने को लेकर छात्रों ने कटोरी, चम्मच, थाली पटक कर विरोध जताया. छात्रों ने बताया कि जब वे विरोध करने निकलते हैं तो उन्हें डराया-धमकाया जाता है. नाराज छात्र कुलपति से मिलकर हॉस्टल के भोजन व्यवस्था की हकीकत बताना चाहते हैं. छात्रों कहना है कि दाल को गाढ़ा करने के लिए चावल का पानी और आटा डाल दिया जाता है. जेल के कैदियों से बदतर खाना एएमयू के हॉस्टल में छात्रों को दिया जा रहा है. यहां हमारी बात कोई सुनने वाला कोई नहीं है. हॉस्टल में रह रहे छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में पुलिस ने तोड़ा कानून, शिकायतकर्ता को ही थाने में दस घंटे तक रखा बंद

छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में जब खराब खाना परोसे जाने का विरोध करने पर प्रवोष्ट शख्ती दिखाते हैं. खराब भोजन देने का मामला सिर्फ एक हॉस्टल का नहीं है ऐसा कई हॉस्टलों में चल रहा है. हॉस्टल में भोजन की क्वालिटी दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है. जिसको लेकर के छात्रों में नाराजगी हैं. जब छात्र इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो उनकी कहीं सुनवाई नहीं होती है. विरोध करने वाले छात्रों को धमकाया जाता है.

खराब खाना खाने से छात्रों को फूड प्वाइजनिंग होती है. छात्रों की मांग है कि आफताब हॉस्टल के प्रवोष्ट हसन इमाम को हटाया जाए, खाने की क्वालिटी को सही किया जाए तभी छात्र विरोध करना बंद करेंगे. वहीं सर सैयद नॉर्थ और साउस हॉस्टल, वीएम हाल, हबीब हाल सहित छात्राओं के हॉल में भी भोजन अच्छा नहीं दिया जा रहा है. इस हंगामे पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

हॉस्टल के प्रवोष्ट ठीक से खाना नहीं देते और जब छात्र अच्छा खाने देने की बात करते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है. लड़कियों के हॉस्टलों में भी ठीक खाना नहीं परोसा जा रहा है, लेकिन वे विरोध नहीं कर पा रही हैं.
-इकबाल, छात्र, एएमयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details