अलीगढ़: पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी हमजा सूफियान व हुजैफा आमिर के खिलाफ कुलपति द्वारा की गई कार्रवाई को छात्रों ने वापस लेने की मांग की है. इस दौरान छात्रों ने एएमयू कैंपस से आरएएफ, सीआरपीएफ को हटाने की आवाज बुलंद की. छात्र नेताओं ने एएमयू कुलपति के नाम प्रॉक्टर टीम को ज्ञापन भी सौंपा.
निलम्बन वापस लेने की मांग पर प्रदर्शन
- एएमयू प्रशासनिक भवन में हुए हंगामे के बाद एसटीएस के छात्रों को निलंबित कर दिया गया था.
- पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था.
- मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई को लेकर कैंपस में छात्रों की नाराजगी दिखी.
- छात्रों ने लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर बांबे सैय्यद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला.
- छात्रों ने कुलपति को संघी बताते हुए नारेबाजी की साथ ही कुलपति पर तानाशाही के तहत काम करने का आरोप लगाया भी लगाया.
- छात्रों ने निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.