अलीगढ़:देशभर में आज जन्माष्टमी की धूम है. आज के दिन लोग मथुरा में जाकर भगवान की जन्मस्थली पर दर्शन पूजन करते हैं. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढे़ एक ऐसे मौलाना भी थे जो हर साल कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा जाकर श्री कृष्ण के दरबार में हाजिरी लगाते थे. हम बात कर रहे हैं मौलाना हसरत मोहानी की. वह मथुरा, बरसाना, नंदगांव बराबर जाया करते थे. उन्होंने श्री कृष्ण पर अवधी और उर्दू में शायरी भी की. मथुरा से उन्हें बड़ा लगाव था. खुद इस्लाम में विश्वास करते हुए दूसरे धर्म का आदर मौलाना हसरत मोहानी करते थे. एक नेता होने के साथ हसरत मोहानी ने साहित्यकार, पत्रकार और देश की आजादी में अहम रोल निभाया था. उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया तो वहीं संविधान निर्माण सभा के सदस्य भी रहे. उनके नाम से भारत सरकार ने डाक टिकट भी जारी किया है.
हसरत मोहानी का जन्म 1 जनवरी 1875 को उन्नाव जिले के मोहान गांव में हुआ था. उस समय अंग्रेजों का शासन था. उनका जीवन देश भक्ति के साथ कृष्ण प्रेम से भी सराबोर था. वह मथुरा के मंदिरों में बैठकर कृष्ण लीला के प्रवचन सुनते थे. मथुरा की गलियों में रह कर श्री कृष्ण भक्ति की रचनाएं भी लिखी. उनका कृष्ण प्रेम इतना गहरा था कि वे अपने साथ बांसुरी भी रखते थे. उनकी कृष्ण भक्ति की झलकियां कविताओं और गजलों में भी मिलती है. वह भगवान श्री कृष्ण को रसूल या पैगंबर मानते थे. उनके शब्दों में कृष्ण प्रेम और सौंदर्य का मानव रूप झलकता था. यहीं बातें उन्हें कृष्ण भक्ति में रंगती थी.