उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU बवाल का आरोपी स्टूडेंट फरहान जुबैरी गिरफ्तार - एएमयू छात्र गिरफ्तार

अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय के छात्र फरहान जुबैरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जुबैरी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इन मामलों में से एक 15 दिसंबर को हुए सीएए/एनआरसी विरोध प्रदर्शन से भी जुड़ा है. फरहान जुबैरी पर 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

farhan zubairi
एएमयू छात्र फरहान जुबैरी गिरफ्तार.

By

Published : May 29, 2020, 9:38 AM IST

अलीगढ़:एएमयू छात्र फरहान जुबैरी को पुलिस ने कठपुला पुल से गिरफ्तार कर लिया है. फरहान जुबैरी पर 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें प्रमुख रूप से 15 दिसंबर को CAA/NRC के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर किया गया हमला भी शामिल है. इसके साथ ही एएमयू कैंपस में विवादित नारे को लेकर भी फरहान जुबैरी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीकृत था.

थाना सिविल लाइन पुलिस ने कठपुला पुल से वांछित एएमयू छात्र फरहान जुबैरी को गिरफ्तार किया. दरअसल, एएमयू छात्र फरहान जुबैरी काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था. थाना सिविल लाइन के कई मुकदमों में वांछित अभियुक्त एएमयू का छात्र फरहान जुबैरी कस्बा इस्लामनगर, जनपद बदायूं का रहने वाला है.

कई मामले दर्ज
अभियुक्त फरहान जुबैरी पर 15 दिसंबर 2019 को CAA/NRC के विरोध में यूनिविर्सिटी सर्किल में एएमयू छात्रों के साथ मिलकर पुलिस पर पथराव, जानलेवा हमला व सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. इसके साथ ही सरकारी कार्य में बाधा पैदा करना और एएमयू में बवाल के बाद भी लगातार बाबे सैय्यद गेट, पुरानी चुंगी, एएमयू सर्किल पर हुए एनआरसी और सीएए विरोध प्रदर्शनों में भी फरहान जुबैरी ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास करने और कई सम्मानजनक लोगों के पुतले फूंकने का आरोप है. इसी के चलते अभियुक्त फरहान जुबैरी पर थाना सिविल लाइन में कई मामले दर्ज किए गए थे.

एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने फरहान जुबैरी की गिरफ्तारी की है, जो कई अभियोगों में वांछित चल रहा था. 15 दिसंबर को एएमयू में सीएए के संबंध में कई घटनाएं हुई थीं, जिसमें वह शामिल है. इसके साथ ही अन्य छह अभियोगों में गिरफ्तारी की गई है. इसके अतिरिक्त थाना सिविल लाइन में करीब 11 अभियोग फरहान जुबैरी के खिलाफ दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details