अलीगढ़: प्रयागराज में शनिवार देर रात हुई घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी होते ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के आसपास भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के अधिकारी पूरे जिले में हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.
दरअसल, प्रयागराज में शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हुई हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रयागराज में हुई घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस भी अलर्ट है. जहां भी प्रशासन को किसी भी हिंसा होने या माहौल बिगड़ने की आशंका है, वहां सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही भी ज्यादा सख्त कर दी गई है. इसके साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आसपास भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के आला अधिकारी पूरे जिले की हर गतिविधि पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
बता दें कि शनिवार देर रात प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र से माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ को मेडिकल जांच के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था. इस दौरान अस्पताल के गेट पर मीडिया कर्मियों के वेश में मौजूद हमलावर दोनों के नजदीक पहुंच गए, दूसरे मीडिया कर्मियों ने माइक अतीक और अशरफ की तरफ बढ़ाया ही था कि एक हमलावर ने पिस्टल से फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद तीन हमलावरों ने एक साथ फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग होने से वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस वाले जब तक कुछ समझ पाते हमलावरों ने माफिया अतीक और उसके छोटे अशरफ को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या होते ही उत्तर प्रदेश के हर जिले में पुलिस सड़क पर आ गई. सरकार को आशंका थी कि इस घटना का सहारा लेकर राज्य में दंगा भड़काया जा सकता है. इसी को लेकर प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी करते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है.
डीआईजी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि शहर में शांति है. नॉर्मल लोगों में चहल-पहल चल रही है, आवागमन चल रहा है. किसी भी तरह की कोई समस्या यहां पर नहीं है. अतीक की हत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया गया है. सभी लोग राउंड पर हैं. किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है न ही कोई किसी तरह का रिएक्शन है.