अलीगढ़ः देश भर में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे के दृष्टिगत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वह अलीगढ़ वापसी के लिए अभी यात्रा का इरादा न करें. कोविड 19 के चलते विश्वविद्यालय को बंद रखा गया है. वहीं हास्टल भी खाली पड़े हैं.
अलीगढ़: AMU रजिस्ट्रार ने जारी किया नोटिस, छात्रों को विश्वविद्यालय न आने की अपील - विश्वविद्यालय न आने की अपील
AMU प्रशासन ने बकायदा नोटिस जारी करके छात्रों से विश्वविद्यालय ने आने की अपील की है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने नोटिस में लिखा है कि अभी कोविड 19 की वजह से हॉस्टल खाली पड़े हैं. अभी अलीगढ़ आने का इरादा नहीं बनाएं, इसके संबंध में नोटिस जारी किया जाएगा.
इसके संबंध में एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने बकायदा नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि छात्रों को विश्वविद्यालय लौटने से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में छात्र एएमयू तथा कंट्रोलर की वेबसाइट्स देखते रहें.
कोविड19 की महामारी के चलते विश्वविद्यालय में हॉस्टल खाली हैं और क्लासरूम में भी सन्नाटा पसरा है. छात्रों को ऑनलाइन मैथेड से पढाया जा रहा है. छात्रों को घर पर रह कर ऑनलाइन पढ़ने के लिए कहा गया है. छात्रों को www.amu.ac.in और www.amucontrollerexams.com साइट पर जाकर आगे की जानकारी मिलने की बात कही गई है. एएमयू के रजिस्ट्रर अब्दुल हमीद ने बताया कि छात्रों को हास्टल आने संबंधी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी.