उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूएस न्यूज बेस्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शोध के लिए AMU शीर्ष पायदान पर

यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग सर्वेक्षण में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान में उच्च गुणवत्ता के आधार पर सर्वोच्च रैंक दी है. एएमयू को यह रैंक चार विषयों में मिली है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 8, 2021, 10:05 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष में इसकी शैक्षणिक और अनुसंधान गुणवत्ता को लगातार स्वीकार्यता प्राप्त हो रही है, जो एएमयू बिरादरी के लिए गर्व का विषय है. इसी कड़ी में यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने अपने नवीनतम ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग सर्वेक्षण में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान में उच्च गुणवत्ता के आधार पर चार विषयों में सर्वोच्च रैंक दी है.

गणित विभाग सर्वोच्च रैकिंग में देश का एक मात्र संस्थान

यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने एएमयू के जीव विज्ञान और जैव रसायन विषयों में अन्य भारतीय विश्वविद्यालयों व संस्थानों में सर्वोच्च स्थान प्रदान किया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का गणित विभाग इस रैंकिंग में शामिल होने वाला भारत का एकमात्र संस्थान है. इसके अतिरिक्त भौतिकी और रसायन विज्ञान में इसे क्रमशः 5वां व 9वां स्थान दिया गया है. भौतिकी में एएमयू भारतीय विश्वविद्यालयों में पांचवें और भारतीय संस्थानों में 11वें स्थान पर है. इसी तरह, रसायन विज्ञान में एएमयू को भारतीय विश्वविद्यालयों में 9वां और सभी भारतीय संस्थानों में कुल मिलाकर 21वां स्थान मिला है.

जीव विज्ञान और जैव रसायन विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर

यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट के 7वें वार्षिक सर्वेक्षण के अनुसार, जीव विज्ञान और जैव रसायन में एएमयू भारतीय विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर है. इन विषयों में प्रमुख विश्वविद्यालयों के चार्ट में एएमयू को 34.1 अंक मिला है, जबकि 33.7 के विषय स्कोर के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर दूसरे स्थान पर और 31.1 के विषय स्कोर के साथ आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर है.

रैकिंग अकादमिक शोध के प्रदर्शन पर आधारित

एएमयू कुलपति डॉ. तारिक मंसूर ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन हमारे शिक्षकों और शोधकर्ताओं की निरंतर कड़ी मेहनत और गंभीरता का फल है. एएमयू के शोधार्थियों और छात्रों के प्रयासों से इस विश्वविद्यालय की महानता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल रही है. वहीं, विश्वविद्यालय रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्रो. एम सालिम बेग ने कहा कि रैंकिंग अकादमिक शोध के प्रदर्शन पर आधारित है. यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट की विषयगत रैंकिंग में गणित में दुनिया के अग्रणी संस्थानों में से 250, जीव विज्ञान और जैव रसायन में 500, भौतिकी में 750 और रसायन विज्ञान में 750 संस्थान शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details