अलीगढ़: कोविड-19 ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है. इसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाजिमे दीनियात प्रो. मोहम्मद सलीम ने सभी मुस्लिम भाइयों से रमजान पर होने वाली तरावीह की नमाज को मस्जिदों की बजाय अपने घर पर अदा करने का आग्रह किया है. प्रो. सलीम ने कहा है कि कुरान की शिक्षा की रोशनी में इंसान की जान और सेहत बहुत मूल्यवान है. इसीलिये इसकी रक्षा की कड़ी ताकीद की गई है.
रमजान पर एएमयू के प्रोफेसर ने की अपील, घर में अदा करें नमाज - एएमयू के प्रोफेसर ने कहा घर में अदा करे रमजान की नमाज
एएमयू के नाजिमे दीनियात प्रो. मोहम्मद सलीम ने कोरोना की महामारी को मद्देनजर रखते हुए सभी मुस्लिम भाइयों से रमजान पर तरावीह की नमाज घर पर अदा करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि इंसान की जान और सेहत बहुत मूल्यवान है.
एएमयू के प्रोफेसर ने कहा घर में अदा करे रमजान की नमाज
विभिन्न देशों ने रमजान पर घर में नमाज अदा करने के दिए आदेश
नाजिमे दीनियात में सभी लोगों से आग्रह किया है कि नमाजे तरावीह अपने अपने घरों पर अदा करें और मस्जिदों में जमात करने से बचें. विभिन्न इस्लामी देश जैसे सऊदी अरब, यूएई, कुवैत और इस्लामी गणराज्य ईरान आदि देशों ने भी लोगों से रमजान के दौरान इस वर्ष अपने घरों पर नमाज-ए- तरावीह पढ़ने के आदेश जारी किये हैं.