अलीगढ:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उमर सलीम पीरजादा ने यह जानकारी दी कि समीक्षात्मक स्थिति पर आधारित एक परामर्श बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाया जाएगा. विश्वविद्यालय आज नहीं खुल रहा है और यह कुछ दिन बाद खुलेगा, इस समय परिसर में नियंत्रण कि स्थिति है.
नियंत्रण में AMU का माहौल, शीतकालीन अवकाश बढ़ाया जाएगा: उमर सलीम पीरजादा - अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीएए के विरोध में जमकर हिंसा हुई थी. उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया था. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने बताया कि इस अवकाश को और कुछ दिन तक बढ़ाया गया है.
एमयू प्रोफेसर ओमार सलीम पीरजादा
सीएए के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जमकर हिंसा हुई थी, उसके बाद कॉलेज को बन्द कर दिया गया था. कॉलेज 6 जनवरी को खोला जाना था.