अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के म्यूजियोलॉजी विभाग के चेयरमैन, प्रोफेसर अब्दुर्रहीम. के. भर्ती मामले में फंस गए हैं. भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और मुख्य सतर्कता अधिकारी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अब्दुल हामिद को पत्र लिखकर, म्यूजियोलॉजी विभाग के चेयरमैन प्रोफेसर अब्दुर्रहीम. के. के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर अवगत कराने को कहा है. वहीं शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एग्जीक्यूटिव काउंसिल के एजेंडे में इस मुद्दे को शामिल किया गया है.
भ्रष्टाचार में फंसे AMU के म्यूजियोलॉजी विभाग के चेयरमैन
गवर्नमेंट प्रेस, अलीगढ़ में 2008 में हुई ग्रुप सी और डी की भर्तियों में आवेदकों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसकी जांच केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और मुख्य सतर्कता अधिकारी, आर.सी मिश्रा ने की थी. आर.सी मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट 2010 में दी. रिपोर्ट के मुताबिक चयन समिति के सदस्य रहे डॉ. अब्दुर्रहीम. के. को भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टआचरण का दोषी माना जा रहा है.
अब्दुर्रहीम का कहना आरोप में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं
इस मामले में म्यूजियोलॉजी विभाग के चेयरमैन प्रोफेसर अब्दुर्रहीम. के. से जब हमने बात करनी चाही तो उन्होंने बस इतना कहा कि इन आरोपों में एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है. इस मामले में एएमयू के पीआरओ ऑफिस के डिप्टी एमआईसी राहत अबरार का कहना है कि प्रकरण गंभीर है और इसकी गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को हो रही एग्जीक्यूटिव काउंसिल के एजेंडे में शामिल किया गया है.