उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड के बढ़ते असर को देखते हुए AMU की प्रवेश परीक्षाएं स्थगित - एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कोविड-19 महामारी के चलते एंट्रेंस एग्जाम स्थगित कर दिया गया है. एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि शुक्रवार को हुई मीटिंग में इसपर फैसला लिया गया.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 9, 2021, 7:13 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कोविड-19 महामारी के चलते एंट्रेंस एग्जाम स्थगित कर दिया गया है. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय इंतजामियां ने यह फैसला लिया है. वहीं, प्रवेश परीक्षाओं की नई डेट की घोषणा जल्द की जाएगी.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि जो छात्र दाखिले के लिए तैयारी कर रहे हैं. वह निराश न हों. जल्द ही नई डेट्स घोषित कर दी जाएंगी. बताया कि www.amucontrollerexams.com साइट पर विजिट करते रहें. जल्द ही डेट की घोषणा कर दी जाएगी.

कोविड के बढ़ते असर को देखते हुए AMU में प्रवेश परीक्षाएं स्थगित
यह भी पढ़ें :पड़ोस की लड़ाई में छात्रा ने लगाया छेड़खानी का आरोप, पुलिस कर रही जांच


आनलाइन मोड में होगी पढ़ाई
एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि शुक्रवार को मीटिंग हुई है. इसमें विश्वविद्यालय के सभी डीन फैकल्टी, प्रधानाचार्य, चेयरमैन बैठक में तय किया गया है कि 2021 का सेशन ऑनलाइन मोड में ही संचालित किया जाएगा.

बताया कि कोरोना महामारी का मुकाबला हमें मिलकर करना है. कुछ परेशानियां होंगी लेकिन सबसे पहले सुरक्षा जरूरी है. छात्रों का भविष्य भी तय करना है.

हाॅस्टल के छात्रों को घर जाने के लिए कहा
एंट्रेंस एग्जाम स्थगित करने के लिए एएमयू इंतजामिया ने नोटिस जारी किया है. यह एग्जाम 20 जून से 11 जुलाई के मध्य होने थे. लेकिन कोरोना संक्रमण के दोबारा फैलने से विश्वविद्यालय को यह निर्णय लेना पड़ा.

वहीं, हॉस्टल में रह रहे छात्रों को भी घर जाने के लिए कहा गया है ताकि कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके. विश्वविद्यालय अपनी सभी कक्षाएं और शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन संचालित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details