अलीगढ़: एएमयू के रसायन शास्त्र विभाग की डॉ. अनामिका गुप्ता और कम्यूनिटी कॉलेज के डॉ. रिजवान हुसैन ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण के खतरों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों के अनुरूप सैनिटाइजर तैयार किया है, जो बाजार में बड़ी कम्पनियों की ओर से बेचे जा रहे सैनिटाइजर की उपलब्धता कम होने के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण कदम है.
इस सैनिटाइजर या संक्रमण रोधी पदार्थ का नाम ‘अल्मा मेटर कोरोना सैनिटाइजर' और 'अल्मा मेटर कोरोना डिस्इंफेक्टेंट’ रखा गया है. इस सैनिटाइजर संक्रमण रोधी दवा की तैयारी केमिस्ट्री विभाग की प्रयोगशाला में की गई है.
एएमयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर मुजाहिद बेग के अनुसार इस सैनिटाइजर की 60 शीशियां विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों में रखी जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस सैनिटाइजर की तैयारी वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के निर्देशों के अनुरूप की गई है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में इसकी जांच भी कर ली गई है.