उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: AMU में उठी आजाद कश्मीर की मांग, कश्मीरी छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कश्मीरी छात्रों ने गुरुवार को आर्टिकिल 370 हटाये जाने के एक महीने पूरा होने के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आजाद कश्मीर की मांग उठाई.

आर्टिकिल 370 के विरोध में कश्मीरी छात्रों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 6, 2019, 9:14 AM IST

अलीगढ़:एएमयू के कश्मीरी छात्रों ने गुरुवार को आर्टिकिल 370 हटाये जाने के एक महीने होने के विरोध में बाबे सैय्यद गेट पर पहुंचकर प्रोटेस्ट मार्च निकाला. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आजाद कश्मीर की मांग उठाई. जुल्म के खिलाफ लड़ते रहने का सिलसिला जारी रखने की बात कही.

आर्टिकिल 370 के विरोध में कश्मीरी छात्रों ने किया प्रदर्शन.
कश्मीर का मसला 70 साल पहले जैसाछात्रों का कहना है कि कश्मीर में हमारे परिवार के साथ संपर्क खत्म हो गया है. हम चाहते हैं कि कश्मीर में कम्यूनिकेशन सिस्टम चालू किया जाए. आर्टिकिल 370 को हटाए एक महीना हो चुका है. कश्मीरी लोग घरों में बंद है. खाने-पीने की दिक्कतें हो रही हैं. घर वाले किस हाल में हैं, ये भी हम नहीं जानते हैं. कश्मीर का मसला जैसे आज है. वैसे ही 70 साल पहले था.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बिजली दरों के विरोध में योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार

हम आजाद कश्मीर का ख्वाब पूरा करेंगे
छात्रों का कहना है कि हमें अपनी आवाज और वोट देने का हक दिया जाए. आजादी के बाद जवाहरलाल नेहरू ने वादा किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया गया. जब तक हमें अपना हक नहीं मिलेगा, जब तक आजाद कश्मीर का ख्वाब पूरा नहीं करेंगे, तब तक आराम से नहीं बैंठेगे. कश्मीर में लोकतंत्र का खून किया जा रहा है. कश्मीर को आजादी एक दिन नसीब होगी और यह हम ले कर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details