उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU में विदेशी छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, श्रीलंका में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि - shri lanka bomb blast

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विदेशी छात्रों ने श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों को रविवार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर छात्रों ने कहा कि धार्मिक संस्थाओं को टारगेट किया जा रहा है. आतंकवादी हमले को रोकने में हर देश की सरकार फेल हो रही है.

एएमयू के विदेशी छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Apr 22, 2019, 5:27 AM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विदेशी छात्रों ने श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों को रविवार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. छात्रों ने लाइब्रेरी कैंटीन से लेकर बाबे सैयद गेट तक हाथों में मोमबत्तियां लेकर श्रीलंका में हुई घटना की कड़ी निंदा की.

एएमयू के विदेशी छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
कैंडल मार्च में शामिल हुए विदेशी छात्र
⦁ बांग्लादेश, इंडोनेशिया, अफगानिस्तान, मलेशिया, मॉरीशस, थाईलैंड के छात्र कैंडल मार्च में शामिल हुए.
⦁ श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों ने 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड में भी मस्जिद में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया था.

घटना से छात्रों में आक्रोश

  • एएमयू में पढ़ रहे विदेशी छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रीलंका में मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाई.
  • इस मौके पर छात्रों ने कहा कि धार्मिक संस्थाओं को टारगेट किया जा रहा है. न्यूजीलैंड में मस्जिद को टारगेट किया गया. इस बार श्रीलंका में चर्च को टारगेट किया गया.
  • छात्रों ने कहा कि हर मुल्क की सरकार आतंकवाद पर बात कर रही है. यूनाइटेड नेशन्स भी आतंकवाद पर काबू पाने की उपलब्धियां दिखा रही है, लेकिन सरकारें सख्त एक्शन नहीं ले रही हैं. आतंकवादी हमले को रोकने में हर देश की सरकार फेल हो रही है. इस पर कोई पॉलिसी नहीं बन रही है.
  • छात्रों का कहना है कि आतंकवाद पर काबू पाने के लिए ग्राउंड रियलिटी जीरो है. हर मुल्क में जहां लोग अल्पसंख्यक में हैं, उन पर हमला हो रहा है. न्यूजीलैंड, श्रीलंका और भारत देश में अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है.
  • अफगानिस्तान के छात्र असद उल्लाह ने कहा कि श्रीलंका में चर्च व होटल के अंदर टारगेट किया गया. इस तरह की घटना के हम खिलाफ है.

इस तरह की आतंकी घटना पहले नहीं होती थी, लेकिन अब धार्मिक संस्थाओं पर हमले बढ़ रहे हैं.
-सलमान इम्तियाज, छात्र संघ अध्यक्ष, एएमयू

यूनाइटेड नेशन और श्रीलंका की सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाए. श्रीलंका में हुई घटना की एएमयू के छात्र निंदा कर रहे हैं और इस मुश्किल घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़े हैं .
-जुएल आर जार्ज, विदेशी छात्र, एएमयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details