उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: AMU में छूटी हुई परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 27 जनवरी से होगी परीक्षाएं - 27 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छूटी हुई परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार यूनानी मेडिसिन और जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक/बीई अंतिम वर्ष को छोड़कर शेष परीक्षाएं 27 जनवरी से कराई जाएंगी. बीटेक/बीई की परीक्षाएं 10 फरवरी से कराई जाएंगी. वहीं मेडिसिन संकाय में 1 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी.

amu in aigarh, amu, missed exam schedule released in amu, missed exam schedule, missed exam schedule of amu, AMU, AMU में छूटी हुई परीक्षाओं का शेड्यूल, छूटी हुई परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 27 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, एएमयू के परीक्षा कंट्रोलर मुजीबुल्लाह जुबैरी, जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कॉलेज, परीक्षाओं का सेड्यूल जारी
AMU में छूटी हुई परीक्षाओं का शेड्यूल जारी.

By

Published : Jan 20, 2020, 10:20 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर की अध्यक्षता में सोमवार को समस्त संकायों के डीन, कॉलेजों के प्राचार्य और विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें गत सेमेस्टर की छूटी हुई परीक्षाओं को कराने का निर्णय लिया गया.

छूटी हुई परीक्षाओं का शेड्यूल जारी.

एएमयू के परीक्षा कंट्रोलर मुजीबुल्लाह जुबैरी द्वारा जारी सूचना के अनुसार यूनानी मेडिसिन और जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कॉलेज में (बीटेक/बीई अंतिम वर्ष को छोड़ कर) शेष परीक्षाएं 27 जनवरी 2020 से प्रारंभ होंगी. जबकि मेडिसिन संकाय में 1 फरवरी से और जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कॉलेज (बीटेक/बीई अंतिम वर्ष) में 10 फरवरी से परीक्षाएं प्रारंभ होंगी.

लॉ, कॉमर्स, विज्ञान, जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान और मैनेजमेंट स्टडीज संकाय में शेष परीक्षाएं 30 जनवरी और कला, समाजिक विज्ञान, इंटरनेशनल स्टडीज़, धर्मशास्त्र संकाय, पॉलीटेक्निक और कम्यूनिटी कॉलेज में परीक्षाएं 3 फरवरी से प्रारंभ होंगी.

छात्रा रिफा ने बताया कि अधिकतर छात्र परीक्षाओं के लिए राजी नहीं है, क्यों कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. वहीं छात्र इमरान का कहना है कि कैंपस सामान्य रूप से तभी चलेगा, जब कुलपति और रजिस्ट्रार इस्तीफा देंगे.

15 दिसम्बर के बाद विश्वविद्यालय में छुट्टी घोषित कर दी गई थी, जिसके चलते परीक्षाएं नहीं हो पाई थी. हालांकि विश्वविद्यालय खुल चुका है. लेकिन छात्र कक्षाओं का बॉयकाट कर रहे हैं.
-राहत अबरार, सहायक मेंबर इंचार्ज, जनसंपर्क विभाग

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: AMU के छात्रों ने NRC-CAA के विरोध में किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details