अलीगढ़: जिले में क्रिकेट को लेकर हुए विवाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीटेक के छात्र साजिद की पिटाई के विरोध में मुस्लिम छात्रों ने इंजीनियर कॉलेज में कक्षाओं का बहिष्कार किया. हालांकि, आरोपी बीटेक छात्र शोभित सिंह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन, छात्रों की मांग है कि सोभित सिंह को विश्वविद्यालय से निष्कासन किया जाए.
दरअसल, एएमयू के नदीम तरीन हॉस्टल में बुधवार को क्रिकेट में बाउंड्री को लेकर दो गुट भिड़ गए. इसमें एक छात्र कश्मीर निवासी साजिद पर चंदौली के रहने वाले छात्र शोभित सिंह ने हमला बोल दिया. इसके बाद कश्मीरी बीटेक छात्र साजिद की बैट से पिटाई करने से हालत गंभीर हो गई. वहीं, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. विरोध कर रहे छात्रों की मांग है कि शोभित सिंह को विश्वविद्यालय से निष्कासित किया जाए और उसे एएमयू में दाखिला न दिया जाए. मांग पूरी नहीं होने पर इंजीनियरिंग के मुस्लिम छात्रों ने शुक्रवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया.
इसे भी पढ़े-मेरठ में पुराने विवाद के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर