उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : AMU ने मनाया भारत और इंडोनेशिया के 70 साल के रिश्तों का जश्न - aligarh news

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भारत और इंडोनेशिया के 70 साल के रिश्तों को सेलिब्रेट किया. इस दौरान छात्रों ने नृत्य और गीत प्रदर्शित कर दर्शकों का मन मोह लिया.

छात्रों के प्रदर्शन ने मोह लिया दर्शकों का मन

By

Published : Apr 21, 2019, 9:49 AM IST

अलीगढ़ : एएमयू के छात्रों ने भारत और इंडोनेशिया के 70 साल के डिप्लोमेटिक रिलेशन को सेलिब्रेट किया. इस दौरान विश्वविद्यालय में पढ़ रहे इंडोनेशिया के छात्रों ने अपनी संस्कृति को कैनेड़ी ऑडिटोरियम के मंच के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत किया. यह कार्यक्रम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ की तरफ से आयोजित किया गया .

AMU ने मनाया 70 साल के रिश्तों का जश्न

छात्रों के प्रदर्शन ने मोह लिया दर्शकों का मन

  • भारत और इंडोनेशिया के 70 साल के डिप्लोमेटिक रिलेशन को सेलिब्रेट करने के लिए एएमयू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • यह कार्यक्रम एएमयू छात्र संघ की तरफ से आयोजित किया गया था.
  • कार्यक्रम में इंडोनेशिया के छात्रों ने अपनी संस्कृति को कैनेड़ी ऑडिटोरियम के मंच पर प्रस्तुत किया.
  • छात्रों ने नृत्य और गीत प्रदर्शित कर दर्शकों का मन मोह लिया.
  • इस दौरान आजादी के बाद देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से जुड़े फोटो चित्रों का भी प्रदर्शन किया गया.
  • कार्यक्रम में इंडोनेशिया के शासक के साथ भारतीय नेताओं के चित्र भी प्रदर्शित किए गए.
  • इंडोनेशिया के वाइस प्रेसिडेंट को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ ने लाइफ़ टाइम मेंबरशिप से नवाजा.

छात्र संघ के अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने बताया कि इंडोनेशिया की संस्कृति में भी हमारे देश की तरह विभिन्नताये होने के बाद भी लोगों में एकता है. उन्होंने बताया कि 1949 से लेकर 2019 तक इंडोनेशिया के साथ द्विपक्षीय वार्ता के 70 साल पूरे हो गए हैं. इसी वजह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सलमान इम्तियाज, अध्यक्ष,एएमयू छात्रसंघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details