अलीगढ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए 35 लाख की नई मशीन खरीदने की घोषणा की है. अभी तक एक मशीन से कोरोना वायरस के सैंपल की जांच की जा रही थी. सैंपल्स की संख्या ज्यादा आने पर नई मशीन खरीदने का निर्णय किया गया है. पहले एक दिन में 60 सैंपल की जांच हो पा रही थी. अब एक दिन में 120 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी.
विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पहले से ही एक मशीन उपलब्ध है, जो एक दिन में 60 सैंपल की जांच कर सकती है. इस नई मशीन के आ जाने से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 120 सैम्पल्स की जांच की जा सकती है. इस नई मशीन के खरीदने का निर्णय नोएडा, आगरा तथा अलीगढ़ के अन्य करीबी जनपदों से आने वाले सैंपल्स की संख्या में बढ़ोतरी के कारण लिया गया है.