अलीगढ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को अलीगढ़ और अन्य शहरों में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की संशोधित तारीखों की घोषणा कर दी है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए प्रवेश परीक्षाओं में कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (विज्ञान तथा डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग) की प्रवेश परीक्षाएं एक नवंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक, सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल (ह्यूमिनिटी एंड कॉमर्स) और एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) एवं एमबीए (इस्लामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस) की प्रवेश परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे आयोजित की जाएंगी.
इसके साथ ही बैचलर एजुकेशन में दाखिले के लिए परीक्षा दो नवंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. जबकि 8 नवंबर को बीएससी (ऑनर्स) तथा बीकॉम (ऑनर्स) के लिए प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं बीए (ऑनर्स) के प्रवेश परीक्षा इसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है.