उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : एएमयू में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की संशोधित तारीख घोषित - अलीगढ़ समाचार

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने अलीगढ़ और अन्य शहरों में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की संशोधित तारीखों की घोषणा कर दी है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए प्रवेश परीक्षाओं में कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं. विवि प्रशासन ने बताया कि प्रवेश परीक्षाएं एक नवंबर से शुरू होंगी.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 12, 2020, 12:06 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 12:14 AM IST

अलीगढ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को अलीगढ़ और अन्य शहरों में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की संशोधित तारीखों की घोषणा कर दी है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए प्रवेश परीक्षाओं में कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (विज्ञान तथा डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग) की प्रवेश परीक्षाएं एक नवंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक, सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल (ह्यूमिनिटी एंड कॉमर्स) और एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) एवं एमबीए (इस्लामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस) की प्रवेश परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे आयोजित की जाएंगी.

इसके साथ ही बैचलर एजुकेशन में दाखिले के लिए परीक्षा दो नवंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. जबकि 8 नवंबर को बीएससी (ऑनर्स) तथा बीकॉम (ऑनर्स) के लिए प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं बीए (ऑनर्स) के प्रवेश परीक्षा इसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

बीआर्क के लिए प्रवेश परीक्षा 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे समाप्त होगी. जबकि बीटेक तथा बीआर्क (प्रथम पेपर) की प्रवेश परीक्षा इसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. बीए एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 10 नवंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों के कक्षा छह तथा नौवीं के लिए प्रवेश परीक्षा 23 व 27 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है. कोरोना के चलते परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है. वहीं बुखार से पीड़ित छात्रों के लिए आइसोलेशन रूम तथा तापमान की निगरानी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सभी को मास्क पहनने की सलाह दी गई है. वहीं सामाजिक दूरी का भी सख्ती से पालन कराया जाएगा.

Last Updated : Sep 12, 2020, 12:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details