उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: एएमयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने खुद को बताया शांति दूत, पुलिस ने दर्ज की है तीन FIR - अलीगढ़ हिंसा

यूपी के अलीगढ़ में एएमयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि, वह अमन और शांति चाहते हैं, लेकिन उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उनका कहना है कि, 23 फरवरी को हुई घटना में वह लोगों को शांत कराने पहुंचे थे, लेकिन उनपर ही मुकदमा कर दिया गया.

etv bharat
सलमान इम्तियाज

By

Published : Feb 29, 2020, 5:03 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:37 AM IST

अलीगढ़ः एएमयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा है कि, जो लोग शांति कायम करने 23 फरवरी को गए थे, उन्हीं के खिलाफ ही मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, दंगा कराने वालों की मंशा पूरी हो रही है. क्योंकि कुछ लोग अलीगढ़ शहर में हिन्दू-मुस्लिम फसाद कराना चाहते थे.

सलमान इम्तियाज पर दर्ज है तीन एफआईआर.

हिंसा फैलाने के मामले में इम्तियाज पर दर्ज हुई है FIR

23 फरवरी को हुए ऊपर कोट बवाल में एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज पर तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि, असामाजिक तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया. अब वही लोग शांति का मैसेज देने वाले लोगों को हानि पहुंचाना चाहते हैं. सलमान ने कहा कि 23 फरवरी को वह वहां शांति और अमन का काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः-अलीगढ़: बाबरी मंडी इलाके के घरों के बाहर लगे "यह घर बिकाऊ है" के पोस्टर

हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सलमान ने कहा कि, पुलिस प्रशासन आवाम के भरोसे के लिए होती है. पुलिस के साथ जा कर उन्होंने अमन का काम किया. उनका कहना था कि हिंसा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. किसी को पॉलिटिकल सिक्योरिटी नहीं मिलनी चाहिए.

Last Updated : Feb 29, 2020, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details