अलीगढ़:शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को हर घर तिरंगा अभियान के तहत सजाया गया था तो वहीं यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार बाबे -ए- सैयद गेट से सैंटनरी गेट तक बिजली के खंभों पर झुके हुए झंडों को लगा दिया गया. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई तो आनन-फानन में एएमयू प्रशासन ने झुके हुए सभी झंडों को हटवाया है.भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में "आजादी का अमृत महोत्सव" मनाया जा रहा है. इसके चलते पूरे देशभर में 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. जो 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा.
इस पर एएमयू पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने बताया 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूनिवर्सिटी को सजाया जा रहा है और तरह-तरह के प्रोग्राम किए जा रहे हैं. जिसमें मैराथन, लेक्चर, सेमिनार, पेंटिंग कंपटीशन वगैरह शामिल है. आगे एएमयु कैंपस में झुके हुए तिरंगे पर सवाल का जवाब देते हुए पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने बताया झुके हुए तरंगे कभी नहीं लगाए जाते है. तिरंगा सीधा होता है और ऊंचाई पर लगाया जाता है.