अलीगढ़: थाना इगलास क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोर में मंगलवार देर रात अमोनिया गैस के रिसाव से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. रिसाव की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां भी पहुंच गईं. कोल्ड स्टोर की तकनीकी टीम के सहयोग से दमकल की टीम ने करीब डेढ़ घंटे में रिसाव पर पूरी तरह से काबू पा लिया. गनीमत यह रही कि इससे किसी का नुकसान नहीं हुआ.
पास ही है उदयपुरा गांव
इगलास क्षेत्र के हस्तपुर चौकी क्षेत्र में घंटरबाग में एके कोल्ड स्टोरेज है. यहां रात करीब नौ बजे अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि पंप से लीकेज होने के चलते ऐसा हुआ. धीरे-धीरे गैस गांव उदयपुरा की ओर जाने लगी. इससे लोगों को दिक्कत हुई और अफरा-तफरी के हालात बन गए.