अलीगढ़ : आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से शिकायत की है कि अलीगढ़ में पुलिस ने एक ही तहरीर पर दो FIR दर्ज की . दो अलग-अलग लोगों की अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तारी हुई. तहरीर में जिस व्यक्ति का नाम है, उसकी बजाय गिरफ्तारी दूसरे व्यक्ति की हुई है.
अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को भेजे शिकायत पत्र में गभाना थाने में 11 नवंबर को दर्ज हुई एफआईआर 440/2023 और 14 दिसंबर 2023 को दर्ज मुकदमे 471/2023 की प्रति भी प्रस्तुत की है. अमिताभ ठाकुर ने शिकायती पत्र में कहा है कि 11 नवंबर की तहरीर में दरोगा अजहर हसन ने विकास पुत्र विनोद को महरवाल पुल के पास छेड़खानी पर पकड़े जाने का दावा किया है. एफआईआर में अभियुक्त का नाम भी विकास है, जिसकी गिरफ्तारी की गई. 14 दिसंबर की तहरीर में भी उसी दरोगा अजहर हसन ने विकास पुत्र विनोद को उसी महरवाल पुल से छेड़खानी में पकड़े जाने की बात लिखी है, पर एफआईआर में अभियुक्त का नाम जफरुद्दीन पुत्र राशिद है. जिसे छेड़खानी जुआ अधिनियम में गिरफ्तार दिखाया गया है.