अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का लोग स्वागत कर रहे हैं. अमेरिकी उद्यमी और एएमयू के पूर्व छात्र फ्रैंक इस्लाम ने प्रधानमंत्री को एएमयू में निमंत्रण देने के कुलपति के फैसले की सराहना की है. हर कोई इसे एएमयू के लिए एक नये अध्याय के रूप में देख रहा है. जानकारों का मानना है कि इससे भाजपा और एएमयू के बीच की दूरी कम करने में मदद मिलेगी. जो लोग एएमयू को कटघरे में खड़ा करते हैं, उन पर इसका असर दिखेगा.
एएमयू को सबसे अधिक दान दिया
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को सबसे अधिक चंदा देने वालों में फ्रैंक इस्लाम शामिल है. कई डिपार्टमेंट की बिल्डिंग बनाने के लिए एएमयू के पूर्व छात्र फ्रैंक इस्लाम ने भारी रकम दान दी है. डॉ. फ्रैंक इस्लाम ने बिजनेस मैनेजमेंट विभाग को 12 करोड़ रुपये और जनसंचार विभाग के सभागार के लिए सवा करोड़ों रुपए का दान दिया है. विश्वविद्यालय में जो कि अब तक का सबसे बड़ा दान माना जा रहा है. डॉ. फ्रैंक इस्लाम ने कहा है कि प्रधानमंत्री को निमंत्रण लोगों को करीब लाने के लिए एक नई शुरुआत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति, धर्म से ऊपर पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. जब भी हम करीब आते हैं, तो एक नई शुरुआत होती है और आश्चर्यजनक सफलता प्राप्त करते हैं. फ्रेंक इस्लाम ने कहा कि चार साल के कार्यकाल में विश्वविद्यालय प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
'प्रगति के पथ पर एएमयू'