उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: आदेश के बाद भी नहीं खुले एएमयू के हाईस्कूल और इंटर कॉलेज - schools open in Aligarh

अलीगढ़ में सात महीने बाद सोमवार से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई, लेकिन एएमयू के सभी इंटर कॉलेज बंद रहे. अलीगढ़ में नौरंगी लाल राजकीय इंटर कॉलेज में थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया.

amu high school and inter college
अलीगढ़

By

Published : Oct 20, 2020, 12:24 PM IST

अलीगढ़: कोरोना महामारी के बीच सोमवार से स्कूलों में पढ़ाई शुरू होनी थी. लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सभी इंटर कॉलेज बंद रहे और छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं पहुंचें. वहीं यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर कालेज खुले थे, लेकिन छात्रों की संख्या ज्यादा नहीं दिखी. हालांकि छोटे बच्चों के कक्षाओं पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन ने पहले दिन पूरी तैयारी कर रखी थी. अलीगढ़ में नौरंगी लाल राजकीय इंटर कॉलेज में सैनिटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया, लेकिन राजकीय इंटर कालेज में उपस्थित छात्रों की संख्या कम रही.

नौरंगी लाल राजकीय इंटर कॉलेज
प्रशासन के निर्देश के बाद भी नहीं खुले एएमयू के इंटर कॉलेजएएमयू के सभी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज बंद रहे, जबकि राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त वित्तविहीन, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य सभी बोर्डों के विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू होनी थी. विद्यालय दो पालियों में संचालित किए गया. कक्षा 9 व कक्षा 10 की पढ़ाई सुबह 8:50 बजे से लेकर सुबह 11:50 तक रही. वहीं कक्षा 11 से 12 तक पढ़ाई दोपहर 12:20 से 3:20 तक रही. महामारी के तहत विद्यालयों में जागरूकता के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. जगह जगह सोशल डिस्टेंसिंग के लिए रास्तों पर गोले बनाए गए.राजकीय स्कूल में छात्रों की उपस्थिति कम रहीकरीब सात महिने बाद सरकारी स्कूल में विद्यार्थी पढ़ने के लिए पहुंचे. इस दौरान कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या काफी कम रही, लेकिन कोविड-19 के तहत जारी किए गए निर्देशों का पूरा पालन किया गया. इंटर के छात्र ज्ञानदेशकर ने बताया कि "कई महीने बाद स्कूल पहुंचे हैं. करोना महामारी के चलते क्लास में दूर दूर बैठाया गया है. कोरोना टेस्ट के साथ अनुशासन का पूरा पालन किया जा रहा है. छात्र ज्ञानदेशकर ने बताया कि सभी छात्र अभी नहीं आए हैं." नौरंगी इंटर कालेज के छात्र हितांशु ने बताया कि "कक्षा में केवल दो छात्र आज पहुंचे हैं. हितांशु ने बताया कि अभी कोरोना महामारी का डर लोगों में है, लेकिन अब धीरे-धीरे छात्र स्कूल आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details