अलीगढ़ :सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर 28 जून को जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने क्षत्रिय समाज को लेकर फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट किया था, जिसे लेकर क्षत्रिय समाज में उबाल है. रविवार को बड़ी संख्या में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता शहर के क्वार्सी थाने में पहुंचे. उन्होंने क्वार्सी थाने में तहरीर देकर महक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
गौरतलब है कि अंबेडकर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर 28 जून को सहारनपुर में अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस हमले में चंद्रशेखर घायल हो गए थे. इसके बाद भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने क्षत्रिय समाज को लेकर एक बयान फेसबुक पर पोस्ट किया. इस पर क्षत्रिय समाज ने नाराजगी जताई. मामला तूल पकड़ता देख महक सिंह ने पोस्ट को फेसबुक से हटा दिया था.