अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर की अध्यक्षता में बुधवार को समस्त संकायों के अधिष्ठाताओं, कालेजों और पॉलिटेक्निक के प्राचार्यों व विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी.
कंट्रोलर परीक्षा मुजीबुल्लाह जुबैरी द्वारा जारी सूचना के अनुसार मेडीसिन संकाय, यूनानी मेडीसिन संकाय, मैनेजमेंट स्टडीज और जाकिर हुसैन कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालोजी में कक्षाएं 16 जनवरी 2020 से प्रारंभ होंगी.