उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : लॉकडाउन में बुधवार से खुलेंगे AMU के सभी कार्यालय - एएमयू

अलीगढ़ स्थित एएमयू के समस्त कार्यालय बुधवार यानि 6 मई को खोले जाएंगे. यह सभी कार्यालय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे.

etv bharat
एएमयू के विभिन्न कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे

By

Published : May 5, 2020, 8:54 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के समस्त कार्यालय बुधवार को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे. इसमें विभिन्न विभाग, केन्द्र, कॉलेज और स्कूलों आदि के कार्यालय शामिल हैं. इन सभी कार्यालय में 33 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है. साथ ही जो भी कर्मचारी हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहते हैं, उन्हें इस कार्य से मुक्त रखा गया.

एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सम्बन्धित विभागों में 33 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति होनी चाहिए. यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यक सेवायें जैसे मेडिकल, सैनिटाइजेशन, बिजली, पानी, आवासीय हॉल, सेन्ट्रल आटोमोबाइल वर्कशाप आदि में कार्यरत कर्मचारी यथावत अपनी सेवाएं करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details