उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: चुनाव आयोग में जिलाधिकारी की शिकायत, निष्पक्षता से चुनाव कराने की मांग - achar sanhita

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपक चौधरी ने आयोग में अलीगढ़ के वर्तमान जिलाधिकारी की शिकायत की है. उनका कहना है कि जिलाधिकारी महोदय एक तरफा व्यव्हार कर रहे हैं और भाजपा के प्रति उनका झुकाव है. ऐसे में निष्पक्ष चुनाव की बात कहते हुए दीपक ने जिलाधिकारी के ट्रांसफर की मांग की है.

ज्ञापन सौपते प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी

By

Published : Apr 1, 2019, 12:54 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपक चौधरी ने आयोग में वर्तमान जिलाधिकारी का ट्रांसफर कर किसी अन्य आईएएस को जिलाधिकारी के रूप में तैनाती की मांग की है. दीपक चौधरी ने अलीगढ़ लोकसभा के आब्जर्वर अजोय सिंह से सर्किट हाउस पर मुलाकात की और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिलाधिकारी को हटाने की मांग की है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह पर सत्ताधारी भाजपा की मानसिकता के तहत काम करने का आरोप लगाया है और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिलाधिकारी का ट्रांसफर करना जरूरी बताया है.

चुनाव आयोग में जिलाधिकारी की शिकायत, निष्पक्षता से चुनाव कराने की मांग

दीपक चौधरी ने कहा कि आचार संहिता का निष्पक्ष रुप से पालन हो और भयमुक्त चुनाव संपन्न हो. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में द्वितीय चरण में चुनाव होना है. वहीं सत्ताधारी भाजपा के नेता आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बड़े-बड़े काफिले में भाजपा की झंडा लगी गाड़ियां घूम रही है. जो की आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है. लग रहा है जिलाधिकारी आंख बंद किए बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details