उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: अब पोस्ट ऑफिस बेचेगा पवित्र गंगाजल - ganga jal to be sold by alighar post office

गंगाजल की महिमा अपरंपार है. लंबे समय तक रखने के बाद भी यह पवित्र जल खराब नहीं होता. अब डाक विभाग लोगों के घरों तक पवित्र गंगाजल पहुंचाएगा.

पोस्ट ऑफिस बेचेगा पवित्र गंगाजल

By

Published : Jun 10, 2019, 9:17 PM IST

अलीगढ़: चिट्ठी पहुंचाने वाला डाक विभाग अब लोगों के घरों तक पवित्र गंगाजल पहुंचाएगा. तीन साल पहले डाक विभाग की ओर से शुरू की गई, इस योजना के विस्तारीकरण के तहत अलीगढ़ के प्रधान डाकघर कार्यालय को इसके लिए चुना गया है. माना जा रहा है, कि डाक विभाग के काउंटरों पर जल्द ही पवित्र गंगाजल की बिक्री शुरू हो जाएगी.

पोस्ट ऑफिस बेचेगा पवित्र गंगाजल.
कैसे मिलेगा पवित्र गंगाजल...
  • अधिकारियों के अनुसार डाकघर में गंगाजल के दो अलग-अलग विकल्प होंगे.
  • इसमें ऋषिकेश का गंगाजल और गंगोत्री का जल होगा .
  • डाक विभाग के पास गंगाजल की 200ml व 500ml की पैकेजिंग होगी.
  • ऋषिकेश के गंगाजल के 200ml के 28 रुपये और 500ml के 38 रुपये देने होंगे.
  • गंगोत्री के गंगाजल के 200ml के लिए 38 रुपये और 500ml के लिए 51रुपये देने पड़ेंगे.
  • ग्राहक जिस भी गंगाजल की मांग करेंगे, उसे उपलब्ध कराया जाएगा.
  • काउंटर से बिक्री के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा दी जाएगी.

ऋषिकेश, उत्तरकाशी से गंगाजल की सप्लाई होगी. प्रयास है की गंगाजल बोतलों में लोगों को उपलब्ध हो सके.
-जीएन प्रसाद, वरिष्ठ डाक अधीक्षक

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details