अलीगढ़: चिट्ठी पहुंचाने वाला डाक विभाग अब लोगों के घरों तक पवित्र गंगाजल पहुंचाएगा. तीन साल पहले डाक विभाग की ओर से शुरू की गई, इस योजना के विस्तारीकरण के तहत अलीगढ़ के प्रधान डाकघर कार्यालय को इसके लिए चुना गया है. माना जा रहा है, कि डाक विभाग के काउंटरों पर जल्द ही पवित्र गंगाजल की बिक्री शुरू हो जाएगी.
- अधिकारियों के अनुसार डाकघर में गंगाजल के दो अलग-अलग विकल्प होंगे.
- इसमें ऋषिकेश का गंगाजल और गंगोत्री का जल होगा .
- डाक विभाग के पास गंगाजल की 200ml व 500ml की पैकेजिंग होगी.
- ऋषिकेश के गंगाजल के 200ml के 28 रुपये और 500ml के 38 रुपये देने होंगे.
- गंगोत्री के गंगाजल के 200ml के लिए 38 रुपये और 500ml के लिए 51रुपये देने पड़ेंगे.
- ग्राहक जिस भी गंगाजल की मांग करेंगे, उसे उपलब्ध कराया जाएगा.
- काउंटर से बिक्री के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा दी जाएगी.