अलीगढ़:जिले में खैर क्षेत्र निवासी राहुल का चीन की दो कंपनियों में डायरेक्टर का खुलासा होने पर आयकर विभाग की टीम जांच के लिए गांव में पहुंची. राहुल गुरुग्राम में रहकर नौकरी करता है, जो दो चाइनीज कंपनियों का डायरेक्टर व शेयर होल्डर बताया जा रहा है. पांच दिन पहले दिल्ली में पकड़े गए चीनी नागरिक की जांच के बाद राहुल का नाम सामने आया. इसके बाद जांच एजेंसियां हरकत में आई हैं. राहुल के गांव में तीन दिन पहले जांच टीम खैर के पीपली पहुंची, लेकिन घर व परिवार की हालत देख कर टीम लौट गई. घरवालों का कहना है कि राहुल निर्दोष है. वह गुरुग्राम में नौकरी करता है.
राहुल का नाम आया सामने
जांच एजेंसी ने राहुल के माता-पिता से मुलाकात की. राहुल के पिता श्याम सुंदर के नाम गांव में 12 बीघा जमीन है. राहुल आईटीआई करने के बाद चार साल पहले नौकरी के लिए दिल्ली चला गया था. वहीं दो छोटे भाई भी दिल्ली में ही प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे हैं. राहुल के घर के लोग हैरान है कि वो दो कंपनी में डायरेक्टर है और दो कंपनी में शेयर होल्डर है. दरअसल दिल्ली में एक हजार करोड़ के चाइनीज हवाला रैकेट कारोबार में चीनी नागरिक के पकड़े जाने के बाद राहुल का नाम सामने आया था.