उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिरफिरे युवक ने बीच चौराहे पर युवती को मारी गोली, खुद को भी किया घायल - गोली मारने की वजह

अलीगढ़ में युवक ने बीच चौराहे पर एक युवती को गोली मार दी और गांव की तरफ भागा. इसके कुछ देर बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

Etv Bharat
युवक ने युवती को मारी गोली

By

Published : Sep 14, 2022, 7:18 AM IST

अलीगढ़: जिले के खैर थाना क्षेत्र के गोमत इलाके में एक सिरफिरे युवक ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. सिरफिरे युवक ने मंगलवार देर शाम भीड़भाड़ वाले चौराहे पर एक युवती को गोली मारने के बाद खुद को ही गोली मार ली. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. हालांकि, गोली मारने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

गोली की आवाज सुनते ही चौराहे पर भगदड़ मच गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां पर दोनों का उपचार जारी है. पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार और पड़ोसी महिला ने दी जानकारी

यह भी पढ़े-छेड़खानी से परेशान होकर लड़की ने बंद किया स्कूल जाना

प्रत्यक्षदर्शी जयपाल ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. देखा कि एक व्यक्ति युवती को गोली मारकर भाग गया. उसने कट्टे से हाथ में गोली मारी थी. इसके बाद युवक गांव की तरफ भाग गया. थोड़ी देर बाद उसने खुद को ही गोली मार ली. पड़ोस की रहने वाली महिला देवकी ने बताया कि उसने यह देखा कि रेनू भागते हुए अपने घर पर आई है. जयपाल ने बताया कि वह सब लोग दुकान पर ही बैठे हुए थे. जब तक वह लोग दुकान से भागे तब तक युवक ने रेनू को गोली मार दी.

इसे भी पढ़े-शादी का झांसा देकर मस्जिद के कमरे में युवती से दुष्कर्म, मौलवी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details