उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : कूड़ा बीनने वाले की लड़की ने पास की हाईस्कूल की परीक्षा, जानिए कितना मिला अंक

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली एक बच्ची जिसका नाम शबनम उर्फ सपना कुमारी है, ने द्वितीय श्रेणी में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है. अपने कठिन परिश्रम से सपना ने साबित कर दिया कि शिक्षा किसी की व्यक्तिगत धरोहर नहीं है.

झुग्गी-झोपड़ी में रहने और कूड़ा बीनने वाले की लड़की ने हाईस्कूल की परीक्षा की पास
झुग्गी-झोपड़ी में रहने और कूड़ा बीनने वाले की लड़की ने हाईस्कूल की परीक्षा की पास

By

Published : Jul 31, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 9:04 PM IST

अलीगढ़ :ठीक ही कहा है कि जहां चाह है, वहां राह है. शायद यही वह कारण था जिसके चलते जनपद में कूड़ा बीनकर परिवार को गुजारा करने वाले एक परिवार की बेटी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली है.

यह भी पढ़ें :अलीगढ़ में 'लव जिहाद' का शिकार होने से बची नाबालिग लड़की

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली एक बच्ची जिसका नाम शबनम उर्फ सपना कुमारी है, ने द्वितीय श्रेणी में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है. अपने कठिन परिश्रम से सपना ने साबित कर दिया कि शिक्षा किसी की व्यक्तिगत धरोहर नहीं है. लगन, आत्मविश्वास और लगातार अभ्यास से कोई भी व्यक्ति शिक्षित हो सकता है. सपना ने हाईस्कूल पास कर अपने माता-पिता को गर्वित होने का मौका दिया है. अपने कठिन परिश्रम से शबनम कुमारी ने उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज से 57 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी बस्ती का नाम रोशन किया है.

ऐसे हुई है अंकों की गणना

  • हाईस्कूल की लिखित परीक्षा के अंकों के आगणन हेतु कक्षा-9 की वार्षिक लिखित परीक्षा के प्राप्तांक और कक्षा-10 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा के प्राप्तांक को सम्मिलित करते हुए परीक्षाफल तैयार कराया गया.
  • अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या में अनुपस्थित एवं विदहेल्ड परीक्षार्थी (जिन परीक्षार्थियों के अभिलेख पूरे नहीं हैं अथवा उनके अंकपत्र आदि के विवरण त्रुटिपूर्ण हैं) सम्मिलित हैं.
  • ऐसे परीक्षार्थी जो अंक आगणित करने पर लिखित भाग में न्यूनतम उत्तीर्णांक प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन आंतरिक मूल्यांकन में उत्तीर्ण हैं. उनको बिना अंक के सामान्य प्रोन्नति प्रदान की गई.
  • ऐसे परीक्षार्थी (संस्थागत/व्यक्तिगत) जिनके कक्षा-9/11 की वार्षिक परीक्षा और कक्षा 10/12 की प्री-बोर्ड परीक्षा के अंक उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें बिना अंकों के सामान्य रूप से प्रोन्नत कर दिया गया.
Last Updated : Jul 31, 2021, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details