उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ के शाहनवाज खान ने हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश देने के लिए शुरू किया अनोखा काम - शाहनवाज खान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले शाहनवाज खान ने 20 राज्य 12 देश की करीब 42 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा की शुरुआत देहरादून से की है.

Etv Bharat
अलीगढ़ के शाहनवाज खान

By

Published : Mar 12, 2023, 8:51 PM IST

अलीगढ़ के शाहनवाज खान अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए.

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के रहने वाले युवक शाहनवाज खान ने हिंदू मुस्लिम एकता के लिए अनोखा काम शुरू किया है. इस काम की शुरुआत उन्होंने रविवार से की है. शाहनवाज खान ने साइकिल से वर्ल्ड टूर करते हुए जगह-जगह हिंदू- मुस्लिम की दीवार को गिराने के लिए एक बड़ी यात्रा का आयोजन किया है. शाहनवाज खान ने यात्रा की शुरुआत देहरादून से की है.

यात्रा के जरिए शाहनवाज खान हिंदू- मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए देश के साथ-साथ विदेश में भी संदेश देंगे. हिंदू- मुस्लिम भाईचारे को बढ़ाने के लिए वर्ल्ड टूर के सहारे भाईचारे की मिसाल कायम करने का काम करने के लिए शाहनवाज खान निकले हैं. इससे देश- विदेश में आए दिन हिंदू- मुस्लिम को लेकर हो रहे रही घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी. इसको लेकर ही अलीगढ़ के शाहनवाज ने साइकिल यात्रा की आज रवानगी की है.

शाहनवाज खान अलीगढ़ शहर में स्थित जमालपुर के रहने वाले हैं. शाहनवाज खान ने हिंदू- मुस्लिम एकता का संदेश देश व विदेश तक देने के लिए साइकिल यात्रा के द्वारा एक बड़ी मिसाल कायम करने की बात कही है. उनका मानना है कि इसके जरिए आए दिन हो रहीं हिन्दू मुस्लिम के बीच की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी. साथ ही देश के साथ-साथ विदेश में भी हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा मिल सकेगा. इसको लेकर साइकिल यात्रा के द्वारा 20 राज्य 12 देश व 42 हजार किलोमीटर की यात्रा से हिन्दू- मुस्लिम की दीवार को मिटाने के लिए देहरादून से शुरू होकर लदाख, सिक्किम सहित अन्य देश से गुजरते हुए एक भाईचारे का संदेश दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेरठ में की वेटलिफ्टिंग, बोले- यूपी की कानून व्यवस्था देश में नम्बर वन

ABOUT THE AUTHOR

...view details