उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल - अलीगढ़ में सड़क हादसा

अलीगढ़ में एक स्कूल बस पलटने से कई बच्चे घायल हो गए. उनको अभिभावकों ने अस्पताल में भर्ती कराया. यह हादसा संभागीय परिवहन निगम की लापरवाही की वजह से हुआ.

अलीगढ़ में स्कूल बस पलटी
अलीगढ़ में स्कूल बस पलटी

By

Published : Jan 2, 2023, 2:05 PM IST

अलीगढ़: कोतवाली खेर इलाके में सोमवार सुबह संभागीय परिवहन निगम की लापरवाही के चलते दर्दनाक हादसा सामने आया है. स्कूल बस की स्टेरिंग फेल होने से छात्रों से भरी गुरुकुल स्कूल की एक बस सड़क किनारे अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. सड़क किनारे खेतों में खैर रोड़ स्थित गुरुकुल स्कूल की बस पलटते ही उसमें सवार बच्चे बस में फंस गए और चीख-पुकार मच गई. खेतों में बच्चों से भरी बस पलटने ही ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और छात्रों को बाहर निकाला. इसके बाद ड्राइवर ने स्कूल फोन कर मौके पर दूसरी बस को बुलाया.

बस पलटने से बच्चों को मामूली चोटें पहुंची हैं. जबकि, खैर कस्बा के सोमना रोड स्थित गुरुकुल स्कूल बस का ड्राइवर बच्चों को टेंटीगांव रोड पर निशुजा से लेने के लिए जा रहा था. उसी दौरान स्कूली बस की स्टेरिंग अचानक फेल हो गई. इसके चलते बस सड़क किनारे खेतों में पलट गई. इस दौरान बस में करीब 10 से 12 बच्चे मौजूद थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा चोटिल हुए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें:दिल्ली के बाद आगरा में हाईवे पर रात भर शव को रौंदती रहीं गाड़ियां, टुकड़ों में बंटा शव

बता दें कि ठंड के चलते जिला प्रशासन की तरफ से सभी स्कूलों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया था. लेकिन, इस आदेश को गुरुकुल स्कूल के संचालक द्वारा हवा में उड़ाते हुए डीएम के आदेश की अवहेलना की गई. छुट्टी के बावजूद स्कूल को खोला गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details