अलीगढ़ःजनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रॉपर्टी विवाद में बेटे ने माता-पिता और अपने बड़े भाई की बेटी के कहासुनी के दौरान धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिये भेज दिया है. आरोपी ने खुद थाना गांधी पार्क में सरेंडर कर दिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह जिम खोलना चाहता था. परिवार में हमेशा लड़ाई की वजह से वह 3 साल से गुस्से से भरा था.
घटना थाना गांधी पार्क इलाके के विकास नगर गली नंबर 1 की है. जहां प्रॉपर्टी के विवाद में दो भाइयों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान छोटे भाई सौरभ के सर पर खून सवार हो गया. जिसके बाद उसने अपने माता पिता व बड़े भाई की बेटी की घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी. घर में शोर शराबा सुनकर पड़ोस के लोग भी पहुंच गए. इस तिहरे हत्याकांड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.